खेल प्रतिभाएं प्रोत्साहित की जायेंगी : उपायुक्त

बालक वर्ग में महुआडांड़ ने बरवाडीह एवं बालिका वर्ग में चंदवा ने महुआडांड़ को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा. जिला स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:00 AM
बालक वर्ग में महुआडांड़ ने बरवाडीह एवं बालिका वर्ग में चंदवा ने महुआडांड़ को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा. जिला स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलता है.
जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहु ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को उचित मंच मिले तो वे भी आगे बढ़ सकते हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव प्रोत्साहित किया जायेगा. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी उपा जायसवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विशाल शर्मा, आयोजन समिति के संयोजक चंद्रप्रकाश सिंह, कौशल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
महुआडांड़ व चंदवा ने जीता खिताब : टूर्नामेंट के बालक वर्ग में महुआडांड़ ने बरवाडीह को 4-1 से एवं बालिका वर्ग में चंदवा ने महुआडांड़ को दो गोल से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. उपायुक्त ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया.
नगर अध्यक्ष ने दिये पांच हजार रुपये : बालिका वर्ग में विजयी रही चंदवा टीम के खिलाड़ियों के पैरों में बूट नहीं थे. इसे देख कर खेल की समाप्ति के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने अपने नीजि कोष से पांच हजार रुपये बालिका टीम को दिये. जबकि 22 सौ रुपये जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने टीम को दिया.

Next Article

Exit mobile version