चंदवा व हेरहंज में दर्जनों मकान गिरे

चंदवा/हेरहंज : कामता पंचायत अंतर्गत भुसाढ़ गांव में भारी बारिश से मकान गिर गया. सोमवार की रात भारी बारिश से मसो मजरी देवी पति स्व बहुरन लोहरा का घर गिर गया. हादसा तब हुआ जब खाना खाकर घर के सभी सदस्य सो रहे थे. मंगलवार की सुबह माकपा नेता पीड़ित परिवार से मिले. प्रभावितों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 12:01 AM
चंदवा/हेरहंज : कामता पंचायत अंतर्गत भुसाढ़ गांव में भारी बारिश से मकान गिर गया. सोमवार की रात भारी बारिश से मसो मजरी देवी पति स्व बहुरन लोहरा का घर गिर गया. हादसा तब हुआ जब खाना खाकर घर के सभी सदस्य सो रहे थे. मंगलवार की सुबह माकपा नेता पीड़ित परिवार से मिले.
प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा मसो बुधनी देवी, प्रदीप लोहरा का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. माकपा के जिला सचिव अयूब खान, बिनोद उरांव, बैजनाथ ठाकुर, संतोष लोहरा व गनपति लोहरा ने अंचलाधिकारी से सर्वे कराकर पीड़ितों को मदद पहुंचाने की मांग की है. कामता के अलावा जमीरा गांव में भी बारिश से घर गिरने की सूचना है. रक्सी गांव के नारायण प्रजापति, बालदेव प्रजापति का घर भी बारिश से गिर गया है.
लोगों ने मदद की गुहार लगायी है.उधर, हेरहंज में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हेरहंज निवासी सुकूल पांडेय का घर बारिश से ध्वस्त हो गया है. परिवार वालों के सामने रात काटना मुश्किल हो गया है. फिलवक्त पूरा परिवार अपने भाई के घर में रहने को विवश हैं. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने उपायुक्त से प्रभावित लोगों की जांच करा कर मदद की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version