12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूरा पंचायत के मुखिया व जल सहिया पर प्राथमिकी दर्ज करें

सुनील कुमार लातेहार : खूरा पंचायत में बने शौचालयों में हुई व्यापक गड़बड़ी को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पंचायत के मुखिया एवं जल सहिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इनसे शौचालयों के निर्माण में लगी सरकारी राशि की वसूली करने तथा इस योजना […]

सुनील कुमार
लातेहार : खूरा पंचायत में बने शौचालयों में हुई व्यापक गड़बड़ी को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पंचायत के मुखिया एवं जल सहिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इनसे शौचालयों के निर्माण में लगी सरकारी राशि की वसूली करने तथा इस योजना की मॉनीटरिंग कर रही बीआरसी पर भी प्राथमिकी करने का आदेश दिया है.
इसके अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्कालीन सहायक प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी अर्थात कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर सरकार को प्रतिवेदित करने का आदेश उपायुक्त, लातेहार को दिया गया है.
शौचालय निर्माण के नाम पर हुई है सिर्फ खानापूर्ति : शौचालय निर्माण के नाम पर जिले में भारी गड़बड़ी की गयी है. केवल गड्ढा खोद कर और कुछ निर्माण दिखा कर उसे शौचालय करार दिया गया है.
सत्र 2015-16 में जिले में 10760 शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया, जिसके एवज में कुल 9919 शौचालयों के निर्माण पूर्ण होने का प्रतिवेदन सरकार को दिया जा चुका है. वर्ष 2014-15 में 5888 शौचालय निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 1746 शौचालय बनाये गये थे.
खूरा पंचायत में हुए शौचालयों के निर्माण के इस खुलासे के बाद अन्य ओडीएफ पंचायतों (खुले में शौच से मुक्त) में बने शौचालयों की गुणवत्ता की पोल खोल दी है. सूत्रों की मानें तो अन्य दो ओडीएफ हेठपोचरा एवं चीरु का भी यही हाल है.
क्या है मामला
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के बरवाडीह प्रखंड के खूरा पंचायत को ओडीएफ अर्थात खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है. यूनिसेफ को जिले की खूरा, हेठपोचरा तथा चीरु पंचायत ओडीएफ प्रतिवेदित किया गया है.
लेकिन सूचना के अधिकार कानून के तहत मिली जानकारी के बाद जब सामाजिक कार्यकर्ता रमेश प्रसाद गुप्ता ने भौतिक निरीक्षण किया तो व्यापक गड़बड़ियां सामने आयीं. इसकी शिकायत विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह से की. जब पेयजल स्वच्छता विभाग के मेदिनीनगर अंचल के अधीक्षण अभियंता ने जांच करके प्रतिवेदन सौंपा, तो इस ओडीएफ पंचायत के सभी कर्मियों को कठघरे में ला कर खड़ा कर दिया.
शौचालय निर्माण की स्थिति
जिले के बरवाडीह प्रखंड में सत्र 2014-15 में 1076 लक्ष्य के विरुद्ध 411, सत्र 2015-16 में 670 लक्ष्य के विरुद्ध 670 शौचालयों का निर्माण किया गया. इसके अलावा चंदवा में 100 में 38 व 629 में 518, गारू में 100 में 33 व 1359 में 1359, लातेहार में 500 में 214 व 1726 में 1726, महुआडांड़ में 200 में 131 व 787 में 487, मनिका में 300 में 135 व 813 में 813, बालूमाथ में 200 में 84 व 1256 में 1056, हेरहंज में 3312 में 686 व 2508 में 2508 तथा बारियातू में 100 में 14 व 1012 में 782 शौचालयों को क्रमश: सत्र 2014-15 व 2015-16 में पूर्ण दिखाया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel