सीओ को अलौदिया नाला और जगराहा डैम का सीमांकन करने का दिया आदेश
चंदवा : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में की गयी शिकायत के आलोक में एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने बुधवार की दोपहर अलौदिया नाला व जगराहा डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने सीओ अमर सोन आइंद को जगराहा डैम का सीमांकन करते हुए इसे अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया है. उन्होंने अलौदिया नाला की भूमि का भी सीमांकन करने का आदेश सीओ को दिया.मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में अलौदिया नाला व जगराहा डैम को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी थी.
एसडीओ के साथ सीओ श्री आइंद के अलावा प्रखंड के सीआइ मो हलिमुद्दीन, कर्मचारी मो मोईद्दीन व अमीन मौजूद थे. सबसे पहले अधिकारी अलौदिया नाला के उदगम स्थल टुढ़ामू गांव पहुंचे. यहां से लेकर सुभाष चौक (पीपल निचे) तक की भूमि रेलवे के अधिनस्त है, जिसमें अलौदिया नाला बहता है. इस पर एसडीओ श्री नारायण ने रेलवे से जलस्रोत को सुरक्षित करने का प्रस्ताव देने की बात कही.
शेष अलौदिया नाला से अतिक्रमण हटाने के लिए पुराना तथा नया नक्शा मंगाकर देखा. उन्होंने कहा कि अलौदिया नाले को पुराने स्वरूप में लाने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा. इस अवसर पर देवनद दामोदर बचाओ व जल जागरूकता अभियान के पलामू संयोजक प्रभाकर मिश्र के अलावा संजीव आजाद, चंद्रभूषण केशरी, गोपाल जायसवाल, विनोद कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय दुबे समेत बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.