Advertisement
संत मोनिका के जीवन से प्रेरण लें महिलाएं: टोप्पो
संत मोनिका िदवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया चंदवा : स्थानीय पल्ली में संत मोनिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शनिवार की देर रात तक रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. रविवार की सुबह पल्ली पुरोहित फादर मोरिश टोप्पो ने पवित्र मिस्सा अनुष्ठान कराया. इसके पश्चात महिलाओं व बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. […]
संत मोनिका िदवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
चंदवा : स्थानीय पल्ली में संत मोनिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शनिवार की देर रात तक रात्रि जागरण का आयोजन किया गया. रविवार की सुबह पल्ली पुरोहित फादर मोरिश टोप्पो ने पवित्र मिस्सा अनुष्ठान कराया. इसके पश्चात महिलाओं व बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बुराइयों से दूर रहने व आपसी प्रेम बनाये रखने का संदेश फादर संजय गिद्ध ने दिया. फा अल्फोंस बाखला ने प्रभु यीशू के संदेश को मानव जीवन के लिए उपयोगी बताते हुए जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. स्तेफन मिंज ने प्रार्थना के प्रभाव पर चर्चा की.
श्री टोप्पो ने माताओं को विषम परिस्थिति में सहनशील होने का आह्वान किया. उन्होंने महिलाओं को संत मोनिका के जीवन से प्रेरणा लेनी की बात कही. महिलाओं ने संत मोनिका के आदर्श को आत्मसात करने का संकल्प लिया. मौके पर फुलजेंसिया बेक, सि एमरेन्सिया समेत बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement