सीएमएम लेबल क्रासिंग तक पहुंची ट्रेन
टोरी-लोहरदगा रेल लाइन पर है सीएमएम लेबल क्रासिंग क्रासिंग के समीप बनेगा ओवरब्रिज चंदवा : टोरी-लोहरदगा रेल लाइन पर मंगलवार को डीएमयू ट्रेन (डीजल मल्टी यूनिट ट्रेन) सीएमएम लेबल क्रासिंग तक पहुंची. आस-पास के ग्रामीण रेल आने की खबर के बाद क्रासिंग के समीप पहुंचे. स्कूल व आंगनबाड़ी से बच्चे भी रेल देखने पहुंच गये. […]
टोरी-लोहरदगा रेल लाइन पर है सीएमएम लेबल क्रासिंग
क्रासिंग के समीप बनेगा ओवरब्रिज
चंदवा : टोरी-लोहरदगा रेल लाइन पर मंगलवार को डीएमयू ट्रेन (डीजल मल्टी यूनिट ट्रेन) सीएमएम लेबल क्रासिंग तक पहुंची. आस-पास के ग्रामीण रेल आने की खबर के बाद क्रासिंग के समीप पहुंचे. स्कूल व आंगनबाड़ी से बच्चे भी रेल देखने पहुंच गये. बताते चलें कि उक्त रेल परियोजना करीब ढ़ाई दशक पूर्व शुरू हुई थी.
डीएमयू ट्रेन में चालक दल समेत इंजीनियर व अन्य कर्मी मौजूद थे. इनमें चालक आर गाड़ी, सह चालक एसआर मिंज, सीएलआइ एके बनर्जी, पीडब्ल्यूआइ आरएन यादव, इंजीनियर भुदेव चटर्जी, सुरेंद्र कुमार, सुदर्शन महतो, बुदेश्वर महतो, अशोक कुमार शामिल थे. उन्होंने बताया कि पुरानी पटरी को बदलने का कार्य किया जा रहा है. यह काम अक्तूबर 2016 तक पूरा कर लिया जायेगा.
ट्रायल भी किया जा रहा है. सीएमएम लेबल क्रासिंग के समीप जल्द ही ओवरब्रिज भी बनाया जायेगा. नक्शा पास होने के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा. जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक इंजन के लिए काम शुरू हो जायेगा. बताते चलें कि टोरी से लोहरदगा तक की दूरी 42 किमी है. वहीं लोहरदगा से रांची तक 70 किमी की दूरी है. उक्त परियोजना शुरू होने से टोरी से रांची तक की यात्रा करीब दो घंटे में पूरी होगी.