माओवादी बंदी का मिला-जुला असर
बरवाडीह. भाकपा माओवादी द्वारा चतरा व पलामू बंद का लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड में भी असर दिखा. प्रखंड की एसबीआइ शाखा, वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा समेत अन्य बैंक सुबह से बंद रहे जिससे ग्राहक बैंक खुलने की आस में काफी देर तक बैंक के बाहर खड़े रहे. बंदी को लेकर बरवाडीह मेदिनीनगर मुख्य पथ […]
बरवाडीह. भाकपा माओवादी द्वारा चतरा व पलामू बंद का लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड में भी असर दिखा. प्रखंड की एसबीआइ शाखा, वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा समेत अन्य बैंक सुबह से बंद रहे जिससे ग्राहक बैंक खुलने की आस में काफी देर तक बैंक के बाहर खड़े रहे. बंदी को लेकर बरवाडीह मेदिनीनगर मुख्य पथ व बरवाडीह छिपादोहर गारू पथ में एक भी बड़े वाहन का परिचालन नहीं हुआ. वहीं बंद का प्रभाव प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में नहीं दिखा.
लातेहार : माओवादियों की बंदी के कारण बुधवार को रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर लंबी दूरी के वाहन के नहीं चले. हालांकि छोटी वाहनों का परिचालन होते देखा गया. बंदी का असर बाजार में नहीं था.