जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल
गारू : गारू -महुआडांड़ मुख्य पथ में बारेसांड थाना क्षेत्र के यादव मोड़ के पास कमांडर जीप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गये. घायल युवक संतु यादव (20 वर्ष) एवं सुरेश यादव (28 वर्ष) बारेसांड के झुमरी डेढगांव के रहनेवाले हैं. दोनों युवक घर लौट रहे थे कि महुआडांड़ […]
गारू : गारू -महुआडांड़ मुख्य पथ में बारेसांड थाना क्षेत्र के यादव मोड़ के पास कमांडर जीप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गये. घायल युवक संतु यादव (20 वर्ष) एवं सुरेश यादव (28 वर्ष) बारेसांड के झुमरी डेढगांव के रहनेवाले हैं. दोनों युवक घर लौट रहे थे कि महुआडांड़ की ओर से आ रही कमांडर जीप (जेएच 01टी 6245) ने धक्का मार दिया.
इसमें सुरेश यादव व संतु यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए गारू रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. जीप चालक फिल्मोन मुंडा भाग निकलने में सफल रहा. जीप नेतरहाट थाना अंतर्गत दुरूप गांव के प्रदीप खलखो की बतायी जा रही है.