जम्मूतवी एक्सप्रेस का इंजन फेल, डकैती की अफवाह
महुआमिलान व मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच जंगल में घंटों खड़ी रही ट्रेन चंदवा : मंगलवार की रात करीब 10:15 बजे टाटा हटिया जम्मूतवी एक्सप्रेस का इंजन बरवाडीह-बरकाकाना रेल खंड स्थित महुआमिलान व मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच फेल हो गया था. ट्रेन घंटों खड़ी रही. इसी बीच यह अफवाह फैल गयी कि ट्रेन में […]
महुआमिलान व मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच जंगल में घंटों खड़ी रही ट्रेन
चंदवा : मंगलवार की रात करीब 10:15 बजे टाटा हटिया जम्मूतवी एक्सप्रेस का इंजन बरवाडीह-बरकाकाना रेल खंड स्थित महुआमिलान व मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच फेल हो गया था. ट्रेन घंटों खड़ी रही. इसी बीच यह अफवाह फैल गयी कि ट्रेन में डकैती हो रही है. रेल पर बैठे यात्रिकों को भी गाड़ी रुकने का कारण समझ नहीं आया.
जंगल के बीच रेल खड़ी हो जाने से सभी भय में थे. डैकती की सूचना मिलते ही रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज, रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी व लातेहार एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार समेत रेल प्रशासन चौकस हुआ.बाद में पता चला कि इंजन फेल होने के कारण ट्रेन खड़ी है. दूसरे इंजन की मदद से ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना किया गया.