कुष्ठ रोगियों को चिह्नित करने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

बालूमाथ : बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को कुष्ठ नियंत्रण पखवारा शुरू करने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. डॉ अमरनाथ ने कहा कि कुष्ठ रोग लाइलाज बीमारी नहीं है, चिह्नित करने के लिए बालूमाथ, बारियातु एवं हेरहंज प्रखंड में 51 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:19 AM
बालूमाथ : बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को कुष्ठ नियंत्रण पखवारा शुरू करने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. डॉ अमरनाथ ने कहा कि कुष्ठ रोग लाइलाज बीमारी नहीं है, चिह्नित करने के लिए बालूमाथ, बारियातु एवं हेरहंज प्रखंड में 51 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं.
तीनों प्रखंड की सभी सहियाओं को निर्देश दिया गया है कि कुष्ठ रोगी को चिह्नित कर बालूमाथ अस्पताल में भेजना सुनिश्चित करें. सभी कुष्ठ रोगियों को समुचित इलाज के साथ मुुफ्त दवा मिलेगी. कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी नहीं है. इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, डॉ सुरेश राम, बीपीएम मृत्युंजय कुमार, सीडीपीओ समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version