बरहरदी कोल ब्लॉक को लेकर बैठक, कई निर्णय
चंदवा : प्रस्तावित बनहरदी कोल ब्लॉक को लेकर सुरली-बारी गांव के बीच बाजार टांड़ में विस्थापितों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान बाबू राम ने की. संचालन पूर्व मुखिया रोबेन उरांव ने किया. बैठक में बरहरदी व बारी पंचायत के सैकड़ों लोग मौजूद थे. लाल जन्मजय नाथ शाहदेव ने कहा कि विस्थापितों को एकजुट […]
चंदवा : प्रस्तावित बनहरदी कोल ब्लॉक को लेकर सुरली-बारी गांव के बीच बाजार टांड़ में विस्थापितों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान बाबू राम ने की. संचालन पूर्व मुखिया रोबेन उरांव ने किया. बैठक में बरहरदी व बारी पंचायत के सैकड़ों लोग मौजूद थे. लाल जन्मजय नाथ शाहदेव ने कहा कि विस्थापितों को एकजुट होकर आगे की लड़ाई बुलंद करनी होगी.
गांव में एकता बनाये रखना होगा. महेश्वर उरांव, मंटू साहू, शिवमंगल भगत, धनेश्वर यादव, जीतेंद्र उरांव समेत अन्य लोगों ने अपनी बात रखी. सिकनी कोल मजदूर संघ के बैनर तले बनायी गयी कमेटी का पुरजोर विरोध किया गया. मौके पर रामेश्वर, मो इसराफिल, बाना उरांव, मंटू कुमार, अनोज साहू, राजकुमार ठाकुर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. इधर विस्थापित समिति के अध्यक्ष बनेश्वर यादव ने कहा कि उन्हें बरहरदी व बारी पंचायत के लोगों का समर्थन प्राप्त है. समिति अपना कार्य कर रही है.
