मुखिया व पंचायत सेवक के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी

महुआडांड़ : प्रखंड महुआडांड़ की सोहरपाठ पंचायत में इंदिरा आवास के नाम पर 4,71,250 रुपये के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है. इस घाेटाले की जानकारी तब हुई जब प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अनीस द्वारा सभी पंचायत सेवकों को दूसरे पंचायत में स्थानांतरित किया गया. सोहरपाठ पंचायत के लिए पंचायत सेवक झरी उरांव जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:23 AM
महुआडांड़ : प्रखंड महुआडांड़ की सोहरपाठ पंचायत में इंदिरा आवास के नाम पर 4,71,250 रुपये के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है. इस घाेटाले की जानकारी तब हुई जब प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अनीस द्वारा सभी पंचायत सेवकों को दूसरे पंचायत में स्थानांतरित किया गया.
सोहरपाठ पंचायत के लिए पंचायत सेवक झरी उरांव जब इंदिरा आवास की स्थिति का जायजा ले रहे थे, तो इस क्रम में उन्होंने पाया कि तेरह इंदिरा आवास बने नहीं हैं और न ही लाभुकों को पता है कि उनका इंदिरा आवास भी स्वीकृत हुआ है. सभी लाभुकों के नाम से 36250 रुपये की निकासी कर ली गयी है. जब इसकी जानकारी लाभुकों को हुई तो उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अनीस को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की.
इस पर बीडीओ मो अनीस ने जांच की और मामले को सही पाया. ये सभी इंदिरा आवास 2012-13 में स्वीकृत हुए थे. इसमें राशि की निकासी फर्जी तरीके से की गयी है. इस संबंध में बीडीओ मो अनीस ने बताया कि मामले को मुखिया प्रमिला देवी, पंचायत सेवक मरवाड़ी उरावं, ग्राम प्रधान जेविर टोप्पो व कुछ बिचौलियों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया है. जांच पूरी कर ली गयी है. जल्द ही दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version