मुखिया के पक्ष में ग्रामीणों ने महुआडांड़ थाना घेरा
महुआडांड़ : 31 जुलाई को ओरसापाठ पंचायत सचिवालय से हुई सोलर प्लेट चोरी में ओरसापाठ पंचायत के मुखिया धरमसाय नगेशिया, ओरसापाठ निवासी सत्येंद्र प्रसाद व संजय यादव का नाम आने व गिरफ्तार किये जाने की आशंका को लेकर गुरुवार को ओरसापाठ पंचायत के लोगों ने महुआडांड़ थाना का घेराव किया. सअनि जेम्स कुजूर ने ग्रामीणों […]
महुआडांड़ : 31 जुलाई को ओरसापाठ पंचायत सचिवालय से हुई सोलर प्लेट चोरी में ओरसापाठ पंचायत के मुखिया धरमसाय नगेशिया, ओरसापाठ निवासी सत्येंद्र प्रसाद व संजय यादव का नाम आने व गिरफ्तार किये जाने की आशंका को लेकर गुरुवार को ओरसापाठ पंचायत के लोगों ने महुआडांड़ थाना का घेराव किया. सअनि जेम्स कुजूर ने ग्रामीणों को समझाया कि मामले की अभी जांच चल रही है. अभी किसी को नामजद अभियुक्त नहीं बनाया गया है और न ही प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके बाद ग्रामीण वापस लौटे.