जेजेएमपी ने पिता एवं पुत्र को बांध कर पीटा
मनिका : थाना क्षेत्र के मतनाग गांव में जेजेएमपी के हथियार बंद दस्ते ने बुधवार की रात्रि पिता पुत्र की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से सतन यादव (55) की हालत गंभीर बनी हुई है. मनिका में इलाज के बाद सतन यादव को बेहोशी की हालत में लातेहार रेफर कर दिया गया. […]
मनिका : थाना क्षेत्र के मतनाग गांव में जेजेएमपी के हथियार बंद दस्ते ने बुधवार की रात्रि पिता पुत्र की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से सतन यादव (55) की हालत गंभीर बनी हुई है. मनिका में इलाज के बाद सतन यादव को बेहोशी की हालत में लातेहार रेफर कर दिया गया. वहीं सतन के पुत्र दिलीप यादव का इलाज पुलिस की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में कराया जा रहा है.
दिलीप यादव ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग साढ़े सात बजे जेजेएमपी का हथियार बंद दस्ता घर पहुंचा. उसे और उसके पिता को कब्जे में ले लिया. घर से कुछ दूरी पर ले जाकर रस्सी से बांधकर लाठी–डंडे से पिटाई करने लगे. बंदूक की बट से दोनों को जमकर पिटाई की. दस्ता के लोग उसके भाई संतु यादव को भी खोज रहे थे, लेकिन वह घर पर नहीं था. उग्रवादियों द्वारा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर पिटाई की जा रही थी.
प्राथमिकी दर्ज की जायेगी : इस संबंध में थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने बताया कि थाने में पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. घटना में शामिल जेजेएमपी के उग्रवादियों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.