ढलाई करते मजदूर गिरा, रिम्स रेफर

चंदवा : इंदिरा गांधी चौक के समीप सीएमएम रोड में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छत की ढलाई के क्रम में गुरुवार की दोपहर मजदूर रामचरित्र मेहता (थाना टोली, चंदवा) करीब बीस फीट ऊंचाई से गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में साथी मजदूरों द्वारा उसे सामुदायिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:28 AM
चंदवा : इंदिरा गांधी चौक के समीप सीएमएम रोड में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छत की ढलाई के क्रम में गुरुवार की दोपहर मजदूर रामचरित्र मेहता (थाना टोली, चंदवा) करीब बीस फीट ऊंचाई से गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
आनन-फानन में साथी मजदूरों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय के दूसरे तल्ले पर खिड़की का छज्जा ढ़ाला जा रहा था. इसी क्रम में सेटरिंग टूट गयी. मजदूर नीचे के छज्जा पर जा गिरा. वह छज्जा भी टूट गया. मजदूरों की मानें तो उक्त कार्य पेटी कांट्रैक्टर हातिम मियां द्वारा कराया जा रहा है.