फर्जी हस्ताक्षर कर तीन लाख निकाले

गारू : गारू प्रखंड की चोरहा पंचायत में ग्राम स्वच्छता समिति के बैंक खाते से तीन लाख दस हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. पंचायत के मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये की निकासी की गयी है. इस संबंध में गारू थाना में प्रखंड समन्वयक समेत दो लोगों पर मामला दर्ज किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:29 AM
गारू : गारू प्रखंड की चोरहा पंचायत में ग्राम स्वच्छता समिति के बैंक खाते से तीन लाख दस हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. पंचायत के मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये की निकासी की गयी है. इस संबंध में गारू थाना में प्रखंड समन्वयक समेत दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. चोरहा पंचायत की मुखिया तारामणी देवी ने बताया कि चोरहा पंचायत के नईकी डबरी ग्राम स्वच्छता समिति के बैंक खाता संख्या 32630133811 से चेक संख्या 804648 के जरिये 3,10,000 रुपये फर्जी हस्ताक्षर करके कलस्टर समन्वयक बिकेश कुमार ने निकाल लिये. बिकेश ने उक्त राशि मुकेश कुमार के बैंक खाता में जमा करा दिया. इस राशि से नईकी डबरी गांव में शौचालय निर्माण कराया जाना था.
कलस्टर समन्वयक बिकेश कुमार ने बताया कि मुखिया द्वारा शौचालय निर्माण कार्य में पेन, पाइप, ईंट आदि आपूर्ति करने लिए चेक दिया गया था. इसमें से 20 हजार रुपये बतौर कमीशन मुखिया ने मांग की थी, नहीं देने पर एफआइआर दर्ज करायी है. प्रभारी थाना रमेश कुमार सिंह ने बताया कि भादवि की धारा 419, 420,74, एवं 34ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version