मालगाड़ी के इंजन में छात्र ने खुद को किया बंद

चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर सोमवार की अहले सुबह एक छात्र ने मालगाड़ी के इंजन में घुस कर खुद को बंद कर लिया और वेक्यूम ड्रॉप कर दिया. इससे मालगाड़ी में खराबी आ गयी और करीब पांच घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 7:08 AM
चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर सोमवार की अहले सुबह एक छात्र ने मालगाड़ी के इंजन में घुस कर खुद को बंद कर लिया और वेक्यूम ड्रॉप कर दिया. इससे मालगाड़ी में खराबी आ गयी और करीब पांच घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
टोरी-चेतर रेलवे स्टेशन के मध्य पोल संख्या 190/20 के समीप खड़ी मालगाड़ी 3479‍-3988 एमटी के रेल इंजन में लोहरदगा के जोबांग निवासी मरतुस तुरी धुस गया और वेक्यूम ड्राप कर दिया. युवक ने इंजन में खुद को अंदर से बंद कर रखा था. सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस के जवान व चंदवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर टोरी ले गये. पकड़ा गया युवक स्थानीय ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय में 10 वीं का छात्र है.
ज्ञात हो कि वेक्यूम मारने के कारण इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी. रात 2:24 बजे से सुबह के 4:07 बजे तक डाउनलाइन पर मालगाड़ी खड़ी रही. बरवाडीह से आयी तकनीकी टीम द्वारा इंजन को ठीक किया गया. इसके बाद परिचालन सामान्य हो पाया. गरीब रथ टोरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. काफी मशक्कत के बाद गाड़ियों का परिचालन सामान्य हो पाया. इधर वेक्यूम करने वाले आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version