अभियान की सफलता में सामूहिक भागीदारी जरूरी : उपायुक्त

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी भी अभियान या योजना की सफलता के लिए सामूहिक भागीदारी आवश्यक है.योजना बनाओ अभियान में एसआरटी एवं पीपीटी सदस्यों की भूमिका अहम रही है. उपायुक्त श्री गुप्ता धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में मनरेगा के योजना बनाओ अभियान 2015 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसआरटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 7:10 AM
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि किसी भी अभियान या योजना की सफलता के लिए सामूहिक भागीदारी आवश्यक है.योजना बनाओ अभियान में एसआरटी एवं पीपीटी सदस्यों की भूमिका अहम रही है. उपायुक्त श्री गुप्ता धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में मनरेगा के योजना बनाओ अभियान 2015 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसआरटी एवं पीपीटी को दिये जाने वाले सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उपायुक्त श्री गुप्ता, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि विकास योजनाओं में बिचौलियागिरी बरदाश्त नहीं की जायेगी. योजना बनाओ अभियान में ली गयी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. लातेहार जिला राज्य में अव्वल तभी बन सकता है,जब यहां के अधिकारी व जन प्रतिनिधि एक साथ मिल कर विकास योजनाओं को गति दें.
उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि अगर कोई विकास योजनाओं में राशि की मांग करता है तो सूचित करें, उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मनरेगा की योजनाओं में गांव में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मेठ बनाया जायेगा. श्री सिंह ने इंदिरा आवास योजना के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान जिले के 575 पीपीटी एवं एसआरटी के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर डीआरडीए सहायक उपेंद्र राम, संतोष कुमार भास्कर, संजय कुमार सिंह समेत कई बीपीओ आदि उपस्थित थे.