शिक्षा के दान से बड़ा कोई दान नहीं

चंदवा : प्रखंड में सोमवार को शिक्षक दिवस की धूम रही. शहर समेत आस-पास के ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर गुरु-शिष्य परंपरा को निभाने का संकल्प लिया गया. छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों से आशीर्वाद लिया. सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों समेत कोचिंग संस्थानों में समारोह आयोजित कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 7:10 AM
चंदवा : प्रखंड में सोमवार को शिक्षक दिवस की धूम रही. शहर समेत आस-पास के ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर गुरु-शिष्य परंपरा को निभाने का संकल्प लिया गया. छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों से आशीर्वाद लिया. सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों समेत कोचिंग संस्थानों में समारोह आयोजित कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अपित्र किया गया.
दीप जला कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही. ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय में प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया. फादर मोरिशने कहा कि आज शिक्षा का बाजारीकरण हो गया है. गुरु-शिष्य की परंपरा कम होती दिख रही है.
शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति प्रयत्नशील रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा दान से बड़ा कार्य कोई दान नहीं होता. इसके बाद विद्यालय में सांस्कृतिक कायर्क्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा मां उग्रतारा सेकेंडरी हर्ट स्कूल, बाल सृष्टि उच्च विद्यालय, चंदन माइल स्टोन अकादमी, राजकीय कृत प्लस टू हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, राजकीय बालक मध्य विद्यालय, बालिका मध्य विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों में धूम-धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया.
गारू. गारू प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूलों में छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को सम्मानित किया एवं कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर मुख्यालय स्थित +2 स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, मनमोहक व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य-संगीत, प्रस्तुत किया गया. इधर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अलावा प्रखंड के सरयू, बारेसाड़, कोटाम, सालवे, मायापुर में भी शिक्षक दिवस मनाया गया.

Next Article

Exit mobile version