19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि का अभाव, नौ दिनों से बंद है मध्याह्न भोजन

मनिका : प्रखंड की जुंगूर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय औराटांड़ में पिछले नौ दिनों से मध्याह्न भोजन बंद रहने का मामला प्रकाश में आया है. 30 अगस्त से छात्रों को मध्याह्न भोजन नसीब नहीं हो पा रहा है. बच्चे विद्यालय तो आ रहे हैं लेकिन पढ़ाई कर भूखे पेट वापस लौट जा रहे हैं. […]

मनिका : प्रखंड की जुंगूर पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय औराटांड़ में पिछले नौ दिनों से मध्याह्न भोजन बंद रहने का मामला प्रकाश में आया है. 30 अगस्त से छात्रों को मध्याह्न भोजन नसीब नहीं हो पा रहा है. बच्चे विद्यालय तो आ रहे हैं लेकिन पढ़ाई कर भूखे पेट वापस लौट जा रहे हैं.

माता समिति की संयोजिका निर्मला देवी के अनुसार, पिछले दो माह की राशी नहीं मिली है. 40 हजार रुपये की देनदारी हो चुकी है. इसी कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है. सातवीं कक्षा के छात्र कैलाश उरांव, संदीप उरांव, सकेंद्र उरांव, बबिता कुमारी, शांती कुमारी, सेवंती कुमारी, कबिता कुमारी, चांदनी, सुनीता, सरिता व रूनी कुमारी ने बताया कि वे रोज विद्यालय आती हैं लेकिन उन्हें 30 अगस्त से मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है.

बीआरसी को सूचना दी है : प्रधानाध्यापिका

प्रभारी प्रधानाध्यापिका दयमंति मिंज ने कहा कि राशि के आभाव में संयोजिका द्वारा मध्याह्न भोजन नहीं चलाया जा रहा है. इसकी सूचना बीआरसी को लिखित रूप से की है.

जांच कर होगी दोषियों पर कार्रवाई : डीएससी

जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू ने कहा कि मध्याह्न भोजन बंद करना अपराध है. इसकी सूचना भी उन्हें नहीं है. इसकी जांच कर दोर्षियों पर कारवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें