दो बोरा चावल जब्त
दोनों बोरे पर लगा था एफसीआइ गोदाम का सील और टैग एमओ को जांच कर कार्रवाई करने का गिया गया निर्देश मनिका : प्रखंड के पल्हैया गांव से रविवार की संध्या लगभग सात बजे पल्हैया निवासी सकेंद्र यादव ने कालाबाजारी कर ले जाये जा रहे दो बोरा चावल को जब्त किया है. इसकी सूचना उन्होंने […]
दोनों बोरे पर लगा था एफसीआइ गोदाम का सील और टैग
एमओ को जांच कर कार्रवाई करने का गिया गया निर्देश
मनिका : प्रखंड के पल्हैया गांव से रविवार की संध्या लगभग सात बजे पल्हैया निवासी सकेंद्र यादव ने कालाबाजारी कर ले जाये जा रहे दो बोरा चावल को जब्त किया है. इसकी सूचना उन्होंने बन्दुआ गांव के लोगों को दी. राशन को संजय यादव पल्हैया व ननकू मिस्त्री कुरूंद साइकिल से ले जा रहे थे. चावल के बोरे पर एफसीआइ गोदाम का सील टैग लगा था. चावल कालाबाजारी की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने सीओ रितेश जायसवाल को जांच का निर्देश दिया. सीओ ने पल्हैया गांव जाकर संजय व ननकू से पूछताछ की. संजय यादव ने सीओ को बताया कि पल्हैया गांव निवासी गोपाल साव से 17 सौ रुपये क्विंटल की दर से चावल खरीदा था. गोपाल साव घर पर नहीं मिला. सीओ ने एमओ मनिका को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.