हेरहंज : जतरा हमारी संस्कृति का हिस्सा है. इसमें ग्रामीण भारत की छवि दिखती है. त्योहार एक-दूसरों को नजदीक लाते हैं. एकता की पाठ सिखाते हैं. उक्त बाते हेरहंज थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बरहमोरिया गांव में आयोजित पारंपरिक जतरा के उदघाटन के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि मिलजुल कर त्योहार मनायें.
जतरा में आये खोड़हा मंडली समेत तमाम लोगों का अभिनंदन किया गया. प्रखंड की चिरू पंचायत अंतर्गत बरहमोरिया गांव में प्रत्येक वर्ष करमा पूजा के अवसर पर जतरा का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिपस चंद्रदेव उरांव ने की व मंच संचालन बिनोद भगत ने किया.
