बालूमाथ : नगड़ा गांव की बच्ची गड्ढा में डूबी
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के नगड़ा ग्राम निवासी भानु यादव की चार वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी की मौत गड्ढे में डूबने से हो गयी. भानु यादव नगड़ा मंदिर के समीप बच्ची को बैठा कर अपने लूडो खेल रहा था. इसी बीच खेलते खेलते बच्ची गड्ढे में जा गिरी. परिजनों ने बालूमाथ अस्पताल लाया, जहां […]
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के नगड़ा ग्राम निवासी भानु यादव की चार वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी की मौत गड्ढे में डूबने से हो गयी. भानु यादव नगड़ा मंदिर के समीप बच्ची को बैठा कर अपने लूडो खेल रहा था. इसी बीच खेलते खेलते बच्ची गड्ढे में जा गिरी. परिजनों ने बालूमाथ अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.