नदी में बही महिला का शव मिला
लातेहार :सदर थाना क्षेत्र की बेंदी पंचायत निवासी राम जीतू उरांव की पत्नी सोहरी देवी धरधरी नदी के तेज बहाव में मंगलवार को बह गयी थी. बुधवार को जमुना नदी, मनिका में उसका शव नदी के किनारे बालू पर पड़ा मिला था. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार लाया गया, लेकिन उस दिन […]
लातेहार :सदर थाना क्षेत्र की बेंदी पंचायत निवासी राम जीतू उरांव की पत्नी सोहरी देवी धरधरी नदी के तेज बहाव में मंगलवार को बह गयी थी. बुधवार को जमुना नदी, मनिका में उसका शव नदी के किनारे बालू पर पड़ा मिला था. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार लाया गया, लेकिन उस दिन पोस्टमार्टम नहीं हो सका. परिजनों को गुरुवार को शव लेकर आने को कहा गया, क्योंकि पोस्टमार्टम हाउस में शव रखने की व्यवस्था नहीं है.
इसके बाद गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. गौरतलब है कि सोहरी देवी मंगलवार की शाम धरधरी नदी में अपने बेटे के साथ कपड़ा धोने गयी थी. वह नदी में कपड़ा धो रही थी कि अचानक नदी में बाढ़ आ गयी और वह तेज बहाव में बह गयी.