उग्रवादियों ने बंद कराया मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण!

लातेहार : सदर प्रखंड के गोवा ग्राम में निर्माणाधीन मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य सोमवार से बंद पड़ा है. मजदूरों के मुंशियों का कहना है कि ठेकेदार साहब को उग्रवादियों ने फोन करके लेवी मांगा है, इसलिए काम बंद कर दिया गया है. ठेकेदार के लोगों में महेंद्र प्रसाद शौंडिक का कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 4:46 AM
लातेहार : सदर प्रखंड के गोवा ग्राम में निर्माणाधीन मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य सोमवार से बंद पड़ा है. मजदूरों के मुंशियों का कहना है कि ठेकेदार साहब को उग्रवादियों ने फोन करके लेवी मांगा है, इसलिए काम बंद कर दिया गया है.
ठेकेदार के लोगों में महेंद्र प्रसाद शौंडिक का कहना है कि करमा पर्व की वजह से मजदूर नहीं आ रहे हैं, इसलिए काम सोमवार से बंद है. मालूम हो कि उक्त निर्माण कार्य में गुणवत्ता की घोर कमी बता कर विधायक हरिकृष्ण सिंह ने आपत्ति जतायी थी. पहले फेज में लगभग सात करोड़ रुपये का काम गढ़वा निवासी संजय उपाध्याय को मिला है.

Next Article

Exit mobile version