20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन

राशन कार्ड रद्द करने का लगाया आरोप 45 लोगों के रद्द किये गये हैं राशनकार्ड बारियातू : प्रखंड की गोनियां पंचायत अंतर्गत गड़गोमा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार की शाम जन वितरण प्रणाली दुकानदार मोती राणा के खिलाफ विरोध प्रकट किया. गांव के करीब 50 लोगों ने डीलर पर हर माह राशन नहीं देने, ग्रामीणों […]

राशन कार्ड रद्द करने का लगाया आरोप
45 लोगों के रद्द किये गये हैं राशनकार्ड
बारियातू : प्रखंड की गोनियां पंचायत अंतर्गत गड़गोमा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार की शाम जन वितरण प्रणाली दुकानदार मोती राणा के खिलाफ विरोध प्रकट किया. गांव के करीब 50 लोगों ने डीलर पर हर माह राशन नहीं देने, ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करने व जान बूझकर राशन कार्ड रद्द करने का आरोप लगाया.
ग्रामीणों ने रैली निकाल कर डीलर के खिलाफ नारेबाजी की. महादेव राणा, बैजनाथ राणा, प्रवेश राणा, ज्यंती देवी, केदार प्रजापति, भजन सिंह, गेंदीया देवी, नरसिंह राणा, कैलाश साव, नागदेव राणा, सुरेश राणा, गंगा राणा समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि अगस्त माह में राशन लेने गये तो दुकानदार मोती राणा ने राशन देने से इनकार कर दिया.
हमारा कार्ड भी उसने रद्द करा दिया है.
ग्रामीणों ने कहा कि वे सभी बीपीएल धारक हैं. कार्ड रद्द होने की जानकारी प्रमुख महावीर उरांव व बीडीओ मनोज कुमार व डीएसओ शैलप्रभा कुजूर को आवेदन के माध्यम से दी गयी है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कार्ड बनवाने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी. लोगों ने कहा पूर्व में उन्होंने डीलर को खाद्यान्न कालाबाजारी करने से रोका था. इसी कारण उसने उनका कार्ड रद्द करा दिया है. लोगों ने डीलर को हटाने की मांग की है. मौके पर जयराम राणा, संतोष राणा, प्रमोद राणा, देवनारायण राणा, सोनवा देवी, निरल गुंज समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे
इस संबंध में डीलर संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हे नहीं है. मामले की जांच वे अपने स्तर से करेंगे. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन यादव ने कहा कि राशन कार्ड रद्द होने की जानकारी मिली है. कार्ड कैसे रद्द हुआ, यह वह नहीं बता सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें