शैक्षणिक संस्थानों व पूजा संघों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा-अर्चना
लातेहार : लातेहार समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से हुई. पूजा को लेकर सुबह से ही शहर में चहल-पहल दिखी. बच्चे खासा उत्साहित थे. विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी.
जवाहर नवोदय विद्यालय में भव्य आयोजन हुआ. राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, गांधी कॉलेज, बनवारी साहू महाविद्यालय, बालक एवं बालिका उवि, कन्या मवि, रामवि बाजार, रामवि आश्रम, रामवि चंदनडीह, रामवि करकट आदि विद्यालयों में प्रतिमा स्थापित कर माता सरस्वती की पूजा की गयी. इसके अलावे चिल्ड्रेंस कॉन्वेंट, चिल्ड्रेंस पाराडाइज, लातेहार पब्लिक स्कूल, क्राउन पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल में भी विद्या की देवी की पूजा अर्चना हुई.
विभिन्न संघों ने की पूजा : शहर के विभिन्न पूजा संघ व समुदायों द्वारा मां सरस्वती की पूजा की गयी. कारगिल पार्क में ज्योति समुदाय, मसजिद रोड में नागर संघ, शहीद चौक में दीपक समुदाय, राजा दुर्गा में जवान संघ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. प्रसाद का वितरण किया गया.
कई संघों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं व भव्य विद्युत सज्ज की गयी है. बेतला. बेतला एवं आसपास में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी. कुटमू, सरईडीह, बेतला, पोखरी, कोलपुरवा, केचकी, कल्याणुर, कचनपुर आदि गांवों में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी की पूजा की गयी. इस अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतिमा का विसजर्न बुधवार को होगा. इधर कल्याणपुर में पूजा के अवसर पर राम मेला का आयोजन हुआ.