जमुनिया नाला पर बनी सड़क ध्वस्त
हेरहंज : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी (बीएचपी) मुख्य पथ स्थित जमुनियां नाला पर बनी सड़क गुरुवार की दोपहर धंस गयी. इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. दोपहिया वाहन किसी तरह पार कर पा रहे हैं. भारी बारिश के कारण उक्त पुलिया का पिलर पिछले माह ही क्षतिग्रस्त हो गया था. प्रभात खबर ने पुलिया का पिलर […]
हेरहंज : बालूमाथ-हेरहंज-पांकी (बीएचपी) मुख्य पथ स्थित जमुनियां नाला पर बनी सड़क गुरुवार की दोपहर धंस गयी. इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. दोपहिया वाहन किसी तरह पार कर पा रहे हैं.
भारी बारिश के कारण उक्त पुलिया का पिलर पिछले माह ही क्षतिग्रस्त हो गया था. प्रभात खबर ने पुलिया का पिलर टूटने की खबर प्रकाशित की थी. तब से अब तक विभाग व जिला प्रसाशन ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की. सड़क धंस जाने से बालूमाथ-पांकी पथ पर आवागमन फिलहाल बंद हो गया है.