चिरान लकड़ी व छह साइकिल जब्त
गारू : पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू पश्चिम वन क्षेत्र के मुंडू सब बीट में छापामारी करके वनकर्मियों ने चिरान लकड़ी जब्त की. पश्चिमी वन क्षेत्र के वनपाल सुशील पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोमवार की रात मुंडू सब बीट एरिया से अठारह लकड़ी तस्कर, दस साइकिल लेकर घुसे हैं. इस […]
गारू : पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू पश्चिम वन क्षेत्र के मुंडू सब बीट में छापामारी करके वनकर्मियों ने चिरान लकड़ी जब्त की. पश्चिमी वन क्षेत्र के वनपाल सुशील पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोमवार की रात मुंडू सब बीट एरिया से अठारह लकड़ी तस्कर, दस साइकिल लेकर घुसे हैं.
इस पर वनपाल श्री पांडेय ने टीम गठित कर रात में लाभर- लात मार्ग में घात लगाकर बैठ गये. लात गांव रोड के दुधमटिया के पास छह साइकिल में चिरान लकड़ी लेकर 12 तस्कर पहुंचे. मगर जैसे ही तस्करों को पकड़ने वनकर्मी दौड़े सभी साइकिल छोड़कर भाग निकले. इसके बाद वन कर्मियों ने छह साइकिल एवं 16 पीस तीन इंच मोटा एवं सात फीट लंबी चिरान पटरी जब्त की. जब्त लकड़ी की कीमत 50 हजार रुपये है.