सूखा राहत की राशि नहीं मिलने से रोष

किसानों ने मानी अधिकारियों की लापरवाही सगमा. सगमा प्रखंड के किसानों को अभी तक पिछले वर्ष की सूखा राहत की राशि नहीं मिलने से उनमें काफी रोष है़ किसान सूखा राहत राशि वितरण नहीं होने के पीछे अंचल कार्यालय की लापरवाही मान रहे हैं. किसानों ने कहा कि पिछले वर्ष बारिश के अभाव में फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 7:37 AM
किसानों ने मानी अधिकारियों की लापरवाही
सगमा. सगमा प्रखंड के किसानों को अभी तक पिछले वर्ष की सूखा राहत की राशि नहीं मिलने से उनमें काफी रोष है़ किसान सूखा राहत राशि वितरण नहीं होने के पीछे अंचल कार्यालय की लापरवाही मान रहे हैं. किसानों ने कहा कि पिछले वर्ष बारिश के अभाव में फसल सूख जाने के बाद पूरे जिला सहित सगमा प्रखंड को भी सूखाग्रस्त घोषित किया गया था़ किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों से आवेदन मांगे गये थे़ सरकार ने इसे अंचल कार्यालय के माध्यम से सर्वे के आधार पर किसानों की सूची भी बनायी थी़
इसके बाद अन्य सभी अंचलों में किसानों के खाते में राशि उपलब्ध करा दिया गया, लेकिन सगमा प्रखंड के किसानों के खाते में अभी तक सूखा राहत राशि नहीं आयी़ इस संबंध में सगमा के विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा व नसंमो के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर सूखा राहत राशि का वितरण नहीं किया गया, तो पार्टी प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी.
इस संबंध में सगमा बीडीओ सह अंचलाधिकारी देवानंद राम ने बताया कि सगमा अंचल का अभी नया गठन हुआ है़ अभी पिछले सूखा राहत राशि धुरकी अंचल कार्यालय के माध्यम से ही किसानों को मिलेगी़ उन्होंने इसे संबंधित धुरकी अंचल को सूचना उपलब्ध करा दी है़

Next Article

Exit mobile version