Advertisement
तीन लाख रुपये के साथ टीपीसी समर्थक गिरफ्तार
लातेहार के एक व्यापारी से वसूली थी लेवी लातेहार : लातेहार पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने शहर के बीचोबीच स्थित अंबाकोठी के पास से लेवी के तीन लाख रुपये के साथ टीपीसी समर्थक शंकर प्रसाद पिता बाबुलाल प्रसाद (रमकंडा, गढ़वा) को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार ने […]
लातेहार के एक व्यापारी से वसूली थी लेवी
लातेहार : लातेहार पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार पुलिस ने शहर के बीचोबीच स्थित अंबाकोठी के पास से लेवी के तीन लाख रुपये के साथ टीपीसी समर्थक शंकर प्रसाद पिता बाबुलाल प्रसाद (रमकंडा, गढ़वा) को गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार ने सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि एनएच 39 स्थित संगम होटल के पास टीपीसी के आलोक यादव ने शंकर को शहर के अंबाकोठी के पास से डालटनगंज के एक ठेकेदार से तीन लाख रुपये लेवी लाने को कहा था और उसी के कहने पर वह वहां गया था. एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि गिरफ्तार टीपीसी समर्थक का इससे पहले कोई अापराधिक इतिहास नहीं रहा है. लेवी किस ठेकेदार की थी, इसकी जांच की जा रही है.
शंकर प्रसाद के पास से लेवी के तीन लाख रुपये के अलावा एक टीवीएस मोटर साइकिल (जेएच 19ए-4158) एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है. छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह, पुअनि राजेंद्र राम, आरक्षी किशोर पासवान, अवकाश कुमार, आनंद रजवार, विनय उरांव व ब्रजभूषण मेहता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement