अष्टाक्षरी मंत्र से कष्ट होते हैं दूर : सवितानंद
चंदवा : एनएच 75 स्थित अमझरिया वन विश्रामागार परिसर में आनंद मार्ग का तीन दिवसीय बाबा नाम केवलम अनुष्ठान संपन्न हो गया. आचार्य सवितानंद अवधूत ने कहा कि बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी मंत्र से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. चाहे कितनी भी विपत्ति हो, हाथ उठाकर हृदय से मंत्र का जाप करने पर […]
चंदवा : एनएच 75 स्थित अमझरिया वन विश्रामागार परिसर में आनंद मार्ग का तीन दिवसीय बाबा नाम केवलम अनुष्ठान संपन्न हो गया. आचार्य सवितानंद अवधूत ने कहा कि बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी मंत्र से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. चाहे कितनी भी विपत्ति हो, हाथ उठाकर हृदय से मंत्र का जाप करने पर सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं. अहंकार व तनाव को भी यह अष्टाक्षरी मंत्र समाप्त करता है. उन्होंने गरीबों की सेवा को ही आनंद मार्ग का मूल मंत्र बताया. इससे पूर्व तीन दिन से जारी कीर्तन का समापन किया गया. हवन व पूर्णाहुति के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. नर सेवा-नारायण सेवा के तहत फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया.
इसमें रांची की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ करुणा शाहदेव ने रोगियों का इलाज कर नि:शुल्क दवाइयां दी. इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. 50 गरीबों व असहायों के बीच धोती व साड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम में चंदवा के अलावा छत्तीसगढ़, बंगाल, उतर प्रदेश, बिहार व झारखंड के कई हिस्से से महिला-पुरुष पहुंचे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य प्रज्ञानानंद अवधूत, जगन्नाथ दादा, भुक्ति प्रधान सुरेश जी, शिव प्रसाद मेहता, कृष्णा जी, बालेश्वर गंझू, गणेश जी शामिल थे.