लातेहार : शहर के अंबाकोठी में आयोजित 43 वें श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ परिसर में स्थापित श्रीराम दरबार की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार की रात धूमधाम से किया गया. इससे पहले विजयादशमी तिथि को भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया. इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी. इसके बाद महायज्ञ की पूर्णाहुति की गयी. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में सुनील कुमार शौंडिक सपत्निक मौजूद थे.
वैदिक मंत्रोच्चारण पंडित अनिल मिश्र ने किया. मौके पर अशोक कुमार महलका व भुनेश्वर प्रसाद साहु ने कई भजन प्रस्तुत किये. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक सह विधायक वैद्यनाथ राम, अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, महामंत्री सुदामा प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका, विशाल कुमार शर्मा, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, राजू रंजन सिंह, कौशल कुमार सिंह, जनार्दन प्रसाद, मदन प्रसाद आदि उपस्थित थे.
आभार प्रकट किया : श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण समिति के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद एवं महामंत्री सुदामा प्रसाद गुप्ता ने आयोजन को सफल बनाने में अहम सहयोग करने के लिए नगर वासियों को धन्यवाद दिया है.