बालूमाथ में शांतिपूर्ण ढंग से निकला जुलूस

बालूमाथ : बालूमाथ मुहर्रम कमेटी बालूमाथ द्वारा गुरुवार को बालूमाथ बाजार टांड़ में एक अखाड़ा का आयोजन किया गया. इससे पूर्व मुसलिम धर्मावलंबियों ने निशान के साथ जुलूस निकाला जो बालूमाथ चांदनी मुहल्ला, रहमत नगर, गालिब कॉलोनी, बाजार टांड़, थाना चौक होते बाजार टांड़ कार्यक्रम स्थल पहुंचा. इस अखाड़ा में आर्यन इस्लामिया ग्रुप गालिब कॉलोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 12:26 AM
बालूमाथ : बालूमाथ मुहर्रम कमेटी बालूमाथ द्वारा गुरुवार को बालूमाथ बाजार टांड़ में एक अखाड़ा का आयोजन किया गया. इससे पूर्व मुसलिम धर्मावलंबियों ने निशान के साथ जुलूस निकाला जो बालूमाथ चांदनी मुहल्ला, रहमत नगर, गालिब कॉलोनी, बाजार टांड़, थाना चौक होते बाजार टांड़ कार्यक्रम स्थल पहुंचा. इस अखाड़ा में आर्यन इस्लामिया ग्रुप गालिब कॉलोनी बालूमाथ, यूएसअी क्लब रहमत नगर, सद्दाम क्लब धाधु के अकीदतमंदों ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में मुहर्रम कमेटी द्वारा उपस्थित अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर हरीशचंद्र सिंह, थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, एसआइ राकेश मुंडा, विनोद झा, बिहारी प्रसाद यादव, अरविंद भगत, पूर्व विधायक बालजीत राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा यादव को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष इरफान कुरैशी, उपाध्यक्ष वकील कुरैशी, सचिव मोहिउद्दीन कुरैशी, उप सचिव छोटु कुरैशी, कोषाध्यक्ष फिरोज कुरैशी, उप कोषाध्यक्ष मोफिजुल कुरैशी, सलीम खान का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version