छतरपुर. शुक्रवार को छतरपुर-मेदिनीनगर मार्ग पर तेलाडी मोड़ के पास बस पलट गयी. इस घटना में बस पर सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. घटना दोपहर करीब तीन बजे की बतायी जाती है. घटना के बाद बस का चालक, कंडक्टर व खलासी फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल व अन्य जगहों पर भेजा. छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में छतरपुर थाना क्षेत्र के कुम्हियाही गांव के श्यामसुंदर, सोनी देवी, खाटीन के हाफीजअब्बास, बगैया के शंभु सिंह, कुमकुम देवी, बराही के सुरेंद्र महतो, सुशीला देवी को इलाज के लिए भरती कराया गया.
चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज किया. इलाज के क्रम में पाया गया कि सोनी देवी की स्थिति गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. बताया जाता है कि खरडीहा नामक बस (जेएच-03बी-5578) मेदिनीनगर से सरइडीह जा रही थी. यात्रियों ने बताया कि चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था. तीखा मोड़ होने के कारण तेलाडी मोड़ के पास बस असंतुलित होकर पलट गयी. घटना की जानकारी मिलने पर छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया.