अपहर्ताओं से मुक्त कराने की मांग

मनिका : बरवाडीह थाना क्षेत्र के हेहेगाड़ा गांव निवासी राधेश्याम सिंह विधायक हरिकृष्ण से मिल कर अपनी पुत्री पूनम कुमारी (17) को अपहरण मुक्त कराने की मांग की है़ पूनम के पिता ने इस मामले में लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पूनम के पिता राधेश्याम सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री पूनम कुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 4:15 AM

मनिका : बरवाडीह थाना क्षेत्र के हेहेगाड़ा गांव निवासी राधेश्याम सिंह विधायक हरिकृष्ण से मिल कर अपनी पुत्री पूनम कुमारी (17) को अपहरण मुक्त कराने की मांग की है़ पूनम के पिता ने इस मामले में लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पूनम के पिता राधेश्याम सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री पूनम कुमारी अपने दो भाई शंभु सिंह व जितेंद्र सिंह के साथ लातेहार में रह कर पॉलिटेक्निक कॉलेज लातेहार में पढ़ाई करती थी़ तीनों भाई बहन नवंबर माह में अपने घर गये थे.

25 नवंबर को पूनम अकेले घर से लातेहार गयी थी़ 30 नवंबर को जब दोनों भाई लातेहार बानुपर स्थित डेरा गये, तो अपनी बहन को गायब पाया़ उन्होंने इसकी सूचना घर पर दी़ तब से अन्य रिश्तदारों के घर काफी खोजबीन किया़ परंतु उसका पता नहीं चला़ पांच जनवरी 2014 को पूनम ने घर के मोबाइल पर फोन कर सूचित किया कि उसे रास्ते से जबरन उठा कर बरवाडीह थाना क्षेत्र के छेंचा गांव निवासी रोजीब खान ने रेणुकुट के विमनगर में रखा है़ लेकिन बातचीत के क्रम में ही फोन कट गया.

Next Article

Exit mobile version