हेरहंज थाना के सेरेनदाग जंगल में सीआरपीएफ व पुलिस का संयुक्त छापामारी अभियान
पुलिस को क्षति पहुंचाने की नियत से छिपाये गये थे विस्फोटक
प्रतिनिधि लातेहार
लातेहार जिले के हेरहंज थाना के सेरेनदाग जंगल में छापामारी कर पुलिस ने माओवादियों द्वारा छिपा कर रखे गये 15 टिफिन बम (आइइडी) समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि बरामद हथियार व विस्फोटक पुलिस को क्षति पहुंचाने की नियत से छिपा कर रखे गये थे. उन्हें इसकी गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना पर सीआरपीएफ के जी-11 बटालियन और हेरहंज थाना पुलिस ने सेरेनदाग जंगल में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया. इसी दौरान जंगल में एक पत्थर के नीचे उक्त सामग्रियां बरामद की गयी.
छापेमारी में बरामद हथियार व विस्फोटक : दो किलो का टिफिन बम-08, एक किलो का टिफिन बम-07, तीन किलो का प्रेशर कूकर बम- 01, .303 बोर का रायफल- 01, भरठुआ बंदूक- 02, कारतूस- 327, जिलेटिन- 50 किलोग्राम, इलेक्ट्रानिक डेटोनरेट- 03, रायफल ग्रेनेड का लीवर- 180, ग्रेनेड का बेस प्लग- 40, करडेक्स वायर- 400 मीटर, नाइन एमएम का मैगजीन- 01, बैनर-02, लोहे का स्पीलिंटर- 10 किलो समेत कई सामग्री पुलिस ने बरामद की है.