संगठन व सरकार के बीच समन्वय जरूरी

चंदवा : संगठन व सरकार के बीच समन्वय जरूरी है, ताकि लोगों को बेहतर परिणाम मिल सके. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है ऐसे में आमलोगों व कार्यकर्ताओं की अपेक्षा बढ़ गयी है. उक्त बातें खाद्य व आपूर्ति मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने भाजपा लातेहार जिला कार्यसमिति की बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:17 AM
चंदवा : संगठन व सरकार के बीच समन्वय जरूरी है, ताकि लोगों को बेहतर परिणाम मिल सके. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है ऐसे में आमलोगों व कार्यकर्ताओं की अपेक्षा बढ़ गयी है. उक्त बातें खाद्य व आपूर्ति मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने भाजपा लातेहार जिला कार्यसमिति की बैठक में कही.
बैठक नगर ग्राम स्थित श्री मां उग्रतारा मंदिर परिसर में शनिवार को हुई. मंत्री श्री राय ने कहा कि जनता की भावनाओं का हमें कद्र करना होगा. सरकार से लोगों को काफी उम्मीद है. उन्होंने लोगों से सांगठनिक एकता बनाये रखते हुए केंद्र सरकार की नीतियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराने की बात कही. मौके पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह व प्रदीप सिन्हा भी मौजूद थे. 27 अक्तूबर तक सभी मंडल की बैठक कर कमेटी की घोषणा करने, 18 जनवरी 2017 को जिला कार्यसमिति की बैठक बेतला में करने का निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल अमीत नाथ शाहदेव ने की. संचालन महामंत्री जयवर्धन सिंह, राजन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, राजेश्वर यादव, राजधनी यादव, प्रेम चंद पांडेय, महेंद्र प्रसाद साहू, निर्मल शर्मा के अलावा 10 मंडल अध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version