Advertisement
अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
रांची/लातेहार : लातेहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर शहर के चंदनडीह में संत जेवियर स्कूल के समीप अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने सदर थाना में पत्रकारों को दी. श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में […]
रांची/लातेहार : लातेहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर शहर के चंदनडीह में संत जेवियर स्कूल के समीप अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने सदर थाना में पत्रकारों को दी.
श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राकेश सिंह (निंदिर) एवं यशवंत कुमार पासवान (बारियातू) शामिल हैं. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, नाइन एमएम की तीन गोलियां, बिना नंबर की मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. श्री सिंह ने बताया कि राकेश सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रह चुका है. उसका संबंध माओवादी श्रवण यादव के साथ होने की पक्की जानकारी है. राकेश सिंह पर लातेहार थाना कांड संख्या 129/07, 100/11 एवं 122/11 के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा गढ़वा एवं चतरा थाना क्षेत्र में कई कांड दर्ज हैं. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह लातेहार थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह, सअनि बादल हेंब्रम, आरक्षी मोहन कुमार, अवकाश कुमार, महावीर उपाध्याय तथा सतीश कुजूर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement