अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर झाविसंस ने दिया धरना

चंदवा : चंदवा को अनुमंडल बनाने समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर झारखंड विकास संघर्ष समिति ने स्थानीय पेंशनर भवन परिसर में मंगलवार को धरना दिया. धरना के पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ कार्यालय में सौंपा. धरना की अध्यक्षता रामयश पाठक ने की. रवि कुमार डे ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 12:26 AM
चंदवा : चंदवा को अनुमंडल बनाने समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर झारखंड विकास संघर्ष समिति ने स्थानीय पेंशनर भवन परिसर में मंगलवार को धरना दिया. धरना के पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ कार्यालय में सौंपा.
धरना की अध्यक्षता रामयश पाठक ने की. रवि कुमार डे ने कहा कि कई मायने में चंदवा प्रखंड जिले में अपना स्थान रखता है. सूबे के मंत्री सरयू राय, सांसद सुनील कुमार सिंह व विधायक प्रकाश राम का केंद्र चंदवा है. बावजूद इसके बुनियादी सुविधा के लिए लोगो को संघर्ष करना पड़ रहा है. श्री पाठक ने कहा कि चंदवा को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर समिति द्वारा कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है.सतेंद्र यादव ने सरकार से पलायन रोकने व रोजगार के लिए क्षेत्र की बंद पड़ कोलियरी को चालू करने की मांग की.
उप प्रमुख फिरोज अहमद ने कहा विकास के लिए अनुमंडल बनना आवश्यक है. इसके लिये संघर्ष की रणनीति तय करनी होगी. शंकर बैठा, मोहफील खां, असगर खां, निर्मल भारती, मनोज सिंह, प्रभुदयाल सिंह ने भी अपने विचार रखे. मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version