एक युवक की मौत हाइवा की चपेट में आने से

हुसैनाबाद : जपला-छतरपुर मुख्य सड़क के गम्हरिया डायवर्सन के समीप हाइवा की चपेट में आने से मंगलवार क ऊपरी कला गांव निवासी मलधन खां का 18 वर्षीय पुत्र रसूल खां की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने रात को ही सड़क को जाम कर दिया. मुख्य पथ को तीन घंटा जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 12:14 AM
हुसैनाबाद : जपला-छतरपुर मुख्य सड़क के गम्हरिया डायवर्सन के समीप हाइवा की चपेट में आने से मंगलवार क ऊपरी कला गांव निवासी मलधन खां का 18 वर्षीय पुत्र रसूल खां की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने रात को ही सड़क को जाम कर दिया. मुख्य पथ को तीन घंटा जाम रखा.
आक्रोशित भीड़ ने दो हाइवा को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर सीओ परमेश्वर कुशवाहा, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी व्यास राम, विधायक प्रतिनिधि अक्षय मेहता, नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम को हटाया. पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव की पहल पर हाइवा मालिक की और से परिजनों को दो लाख मुआवजा व सरकार की ओर से पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक दिया गया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version