शिशु व मातृत्व सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक
चंदवा : गुरुवार की दोपहर इंदिरा गांधी चौक व नेताजी सुभाष चौक के समीप अहाना प्रोजेक्ट के सौजन्य से जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया. नाटक के माध्यम से शिशु व मातृत्व सुरक्षा को लेकर लोगों को जानकारी दी गयी. कलाकारों ने गीत व नाटक के माध्यम से शिशु व गर्भवती मां की […]
चंदवा : गुरुवार की दोपहर इंदिरा गांधी चौक व नेताजी सुभाष चौक के समीप अहाना प्रोजेक्ट के सौजन्य से जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया. नाटक के माध्यम से शिशु व मातृत्व सुरक्षा को लेकर लोगों को जानकारी दी गयी. कलाकारों ने गीत व नाटक के माध्यम से शिशु व गर्भवती मां की सुरक्षा, असुरक्षित योग संबंध, एड्स, कुपोषण, हेपेटाइटिस-बी समेत अन्य रोगों की जानकारी दी.
इसके आयोजनकर्ता चाइल्ड इन नीड इंस्टीच्यूट (सीनी) है. इस कार्यक्रम में प्लान झारखंड का महत्वपूर्ण सहयोग है. चंदवा में सीएचसी के प्रभारी एनके पांडेय व नाटक के मो गुलाम कुरैशी के नेतृत्व में कलाकार लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. सभी कलाकार रांची जिला के थे.