चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड स्थित टोरी रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन पर गुरुवार की सुबह मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी.
21 वर्षीय युवक प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो की ओर जा रहा था. सभी लाइन ब्लॉक थे. इस कारण वह खड़ी मालगाड़ी के बीच से दूसरी ओर जाने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में मालगाड़ी के चलने से वह चपेट में आ गया. युवक का शरीर दो भाग में बंट गया. स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार, स्टेशन मास्टर सुभाष मिश्र व इंस्पेक्टर आर मांझी के नेतृत्व में शव को अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया गया है.