Advertisement
हड़ताल से ग्राहक परेशान
लातेहार : यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन जिला मुख्यालय के सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. शहर के मुख्य पथ पर अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में मुख्य प्रबंधक डॉ बीके पाठक एवं क्षेत्रीय सचिव गोविंद प्रसाद के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारा […]
लातेहार : यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन जिला मुख्यालय के सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. शहर के मुख्य पथ पर अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में मुख्य प्रबंधक डॉ बीके पाठक एवं क्षेत्रीय सचिव गोविंद प्रसाद के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारा बुलंद किया.
सरकार की बैंक कर्मचारी विरोधी नीति की आलोचना की. क्षेत्रीय सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार के अड़ियल रवैये के कारण हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा. एक नवंबर 2012 से वेतन बढ़ोतरी की मांग लंबित है, लेकिन सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. मौके पर नकुल प्रसाद, विपिन प्रसाद केसरी, संध्या कुमारी, विजेता कुमारी,आशातीत एक्का, शिवनाथ राम व विजय राम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement