चंदवा : बारी पंचायत अंतर्गत जोखा गांव में बनहरदी पंचायत निवासी सुलेंद्र उरांव को कुछ लोगों ने शनिवार की रात इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय, एसआइ विनय सिंह सदल-बल जोखा गांव पहुंचे. शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृतक की बहन बसंती कुमारी ने चंदवा थाना में आठ नामजद व सात-आठ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि वह अपने भाई सुलेंद्र उरांव के साथ शनिवार को ब्रह्मणी बाजार आयी थी. शाम में लौटने के क्रम में सुलेंद्र ने उसे ऑटो में बैठा दिया.
खुद पीछे से आने की बात कही. घर पहुंचने के बाद रात में उसके घर दो लोग आये और बताया कि सुलेंद्र को कुछ लोग मारपीट रहे हैं. रात में जोखा पहुंची तो देखा तो कुछ लोग उसके भाई को बुरी तरह पीट रहे हैं. इनमें भजुवाम भुईयां, रमेश भुईयां, बाना भुईयां, मनोज भुईयां, सुबेदार भुईयां, ढुनेश्वर भुईयां, भगतू भुईयां, हरिंद्र भुईयां व सात-आठ (सभी जोखा गांव) अन्य लोग शामिल थे. बसंती ने प्राथमिकी में कहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है.