22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया का स्थापना दिवस मना

कोल इंडिया का सीसीएल मिनी रत्न है अपने कामगारों के बल पर सीसीएल उत्तरोत्तर विकास कर रहा है. पडवा : सीसीएल के राजहरा कोलियरी में मंगलवार को स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना पदाधिकारी पीएन तिवारी ने की. मौके पर पीओ श्री तिवारी ने कहा कि कोल इंडिया का सीसीएल मिनी रत्न है. […]

कोल इंडिया का सीसीएल मिनी रत्न है अपने कामगारों के बल पर सीसीएल उत्तरोत्तर विकास कर रहा है.
पडवा : सीसीएल के राजहरा कोलियरी में मंगलवार को स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना पदाधिकारी पीएन तिवारी ने की. मौके पर पीओ श्री तिवारी ने कहा कि कोल इंडिया का सीसीएल मिनी रत्न है. आज अपने कामगारों के बल पर सीसीएल उत्तरोत्तर विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि 2007 मे सीसीएल को 265 करोड़ लाभ हुआ था. जो आज 2016 में 3000 करोड़ हो गया है. 2020 तक एक अरब टन उत्पादन करने का सीसीएल का लक्ष्य है.
एक नवंबर 1975 को कोल इंडिया की स्थापना हुई थी. श्री तिवारी ने कहा कि जल्द ही राजहरा कोलियरी के भी अच्छे दिन आने वाले है. कुछ तकनीकी अड़चन के कारण उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है. उत्पादन शुरू हो इसके लिए सीसीएल के राजहारा कोलियारी प्रबंधन सहित सीसीएल के वरीय पदाधिकारी द्वारा इस अड़चन को दूर कर उत्पादन शुरू कराने के लिए सक्रियता के साथ लगे हुए है. कोलियरी इस इलाके का पहचान है. इस मौके पर प्रबंधक एससी शाह, डीएन पांडेय, विजय पांडेय, युगेश्वर राम, पारसनाथ दुबे, सुदेश्वर चौहान, हरिदर्शन राम , चंद्रप्रकाश पांडेय, जितेंद्र पांडेय, मुरारी तिवारी, भागीरथी महतो, अनुप कुमार सुदर्शन, कामेश्वर ठाकुर, विनोद पांडेय, सत्यनारायण महतो सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें