विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता

सुनील कुमार लातेहार : सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता होती है. ग्राम पंचायतों को तकनीकी युक्त सेवा उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ेगा. पंचायत वासियों की तमाम समस्याओं का निराकरण उनके पंचायत कार्यालय में सुनिश्चित कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. यह बातें नव पदस्थापित उपायुक्त मुकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 4:01 AM

सुनील कुमार

लातेहार : सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता होती है. ग्राम पंचायतों को तकनीकी युक्त सेवा उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ेगा. पंचायत वासियों की तमाम समस्याओं का निराकरण उनके पंचायत कार्यालय में सुनिश्चित कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. यह बातें नव पदस्थापित उपायुक्त मुकेश कुमार ने कही. वह प्रभात खबर के साथ बातचीत में बोल रहे थे.

श्री कुमार ने आगे कहा कि पूर्व उपायुक्तों द्वारा चलायी जा रही जनता दरबार एवं रिमोट क्षेत्रों का भ्रमण कार्यक्रम पूर्व की भांति जारी रहेगा. गांवों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था हेतु सभी चैनलों को तेज किया जायेगा. खूंटी जिला की तर्ज पर यहां गांवों में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. जिला वासियों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में तेजी लायी जायेगी. सिकनी कोलियरी संचालन से संबंधित प्रयास तेज किये जायेंगे. उपायुक्त ने कहा कि गांवों की समस्या पंचायत में ही निबटायी जायेगी, तो प्रखंड एवं अन्य कार्यालयों पर बोझ कम होगा. लोगों को बिना खर्च व बिना किसी परेशानी समस्या का निष्पादन होगा.

श्री कुमार ने कहा कि लंबित फाइलों का निबटारा शीघ्र किया जायेगा. जिले में सरकारी कार्यालयों को संचार सेवा से युक्त किया जायेगा, ताकि जनता अपनी कार्यो की अद्यतन स्थिति से घर बैठे अवगत हो और प्रशासन की पारदर्शिता स्पष्ट रूप से दिखायी पड़े. उपायुक्त ने कहा कि लातेहार जिला में काम करने का बहुत अधिक अवसर है. वे इसका भरपूर सदुपयोग करेंगे, ताकि जिला को विकसित जिला बनाने का प्रयास सफल हो. उन्होंने नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version