गांवों तक बनेगी सड़क : प्रकाश राम
बालूमाथ : लातेहार विधानसभा क्षेत्र को सड़क के मामले में अव्वल स्थान पर लाना हमारा लक्ष्य है. जनता के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त काया जायेगा. उक्त बातें विधायक प्रकाश राम ने बीएचपी रोड ब्रह्मोरिया से ग्राम बिजरा मध्य विद्यालय तक (दो किलोमीटर) कालीचरण पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कही. उन्होंने कहा […]
बालूमाथ : लातेहार विधानसभा क्षेत्र को सड़क के मामले में अव्वल स्थान पर लाना हमारा लक्ष्य है. जनता के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त काया जायेगा. उक्त बातें विधायक प्रकाश राम ने बीएचपी रोड ब्रह्मोरिया से ग्राम बिजरा मध्य विद्यालय तक (दो किलोमीटर) कालीचरण पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत करायी गयी है. जल्द ही योजनाएं धरातल पर दिखेंगी. उन्होंने कहा कि छोटे से छोटे गांव आैर टोले तक पक्की सड़क, बिजली, शिक्षा आैर स्वास्थ्य की सुविधा पहुंचायी जायेगी. इससे पूर्व, कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री राम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि संवेदक जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करें.
जेवीएम के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव, प्रखंड के उपप्रमुख जनाब अंसारी, थाना प्रभारी सनोज चौधरी, कमरूल आरफी, जेइ सूरजदेव राम, नूर मोहम्मद अंसारी, सोहराय उरांव, प्रकाश उरांव, के यादव, अशोक प्रसाद, फारूक अंसारी, विधायक प्रतिनिधि अमित कुमार गुप्ता, अनवर अंसारी, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद मीनू मौजूद थे.