हेरहंज : नव पदस्थापित एसडीओ(भाप्रसे)वरुण रंजन ने गुरुवार को विद्यालय समेत आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत सचिवालय व पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया. एसडीओ श्री रंजन द्वारा सबसे पहले उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुर्रे पहुंचे. यहां एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर पाये गये. शेष सभी शिक्षक उपस्थित थे. शिक्षकों को नियमित विद्यालय आने व शिक्षा के विकास में योगदान देते हुये कार्य में कोताही नहीं बरतने की बात कही. इसके बाद रतनलाल जायसवाल व बिरसा समुह दल द्वारा संचालति जनवितरण प्रणाली दुकान का जायजा लेने पहुंचे.
जहां उक्त दुकानें बंद मिली. एसडीओ श्री रंजन इसके बाद घुर्रे आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. सेविका गायब पायी गयी जबकि सहायिका मौजूद थी. केंद्र में कुछेक बच्चे उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों से पूछ-ताछ की. पुरनी हेरहंज के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे और सहयिका मौजूद थे. यहां भी सेविका अनुपस्थित पायी गयी. इसके बाद एसडीओ एपीएचसी हेरहंज पहुंचे. पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया. यहां झाड़ृकस अभय कुमार तथा दो सुरक्षा गार्ड अनुपस्थित पाये गये. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने दवाइयों की कमी के बारे में बताया. श्री रंजन ने सीएस को आवेदन देने की बात कही.
इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र हेरहंज का निरीक्षण किया गया. श्री रंजन ने बच्चों के उपस्थिति पंजी से बच्चों का मिलान किया. कई बच्चों को नाम फरजी मिला. एसडीओ श्री रंजन ने उपस्थिति पंजी को अपने साथ लेते गये. इसके बाद उच्च विद्यालय व पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया गया. उच्च विद्यालय में चार शिक्षक मात्र कार्यरत हैं जिसमें एक शिक्षक व् एक शिक्षिका उपस्थित थे. दो शिक्षक विद्यालय कार्य से बाहर गए थे. शिक्षकों को दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. 40 फीसदी से कम उपस्थिति पर छात्र-छात्राओं को मैट्रिक का फॉम नहीं भरने का भी निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया.
पंचायत भवन में ताला लटका मिला. इस पर श्री रंजन ने कहा कि पंचायत भवन में नियिमित रोजगार सेवक पंचायत सेवक व मुखिया को बैठना है. जन समस्याओं के निदान के लिये ही पंचायती राज की ब्यवस्था की गयी है. उन्होंने पंचायत व रोजगार सेवकों से ईमानदारी पूर्वक कार्य करने को कहा है. शिकायत पर त्वरित कार्रवाई किये जाने की बात कही. इसके बाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में जेई, प्रखण्ड समन्वयक,स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक किया. स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा बनाये जा रहे 2000 शौचालय के बारे में जानकारी ली. उन्होंने 15 दिसम्बर तक शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया.