भटक रहे हैं ठेकेदार,नहीं हो रहा एग्रीमेंट

लातेहार : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में फाइनल हुई दो निविदाअों के ठेकेदार एग्रीमेंट नहीं होने के कारण एक सप्ताह से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. कार्यालय में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है. कार्यालय अभियंता गगनदेव बैठा भी उपलब्ध नहीं हैं. सूत्रों की माने, तो पांच सौ व एक हजार के नोटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 8:11 AM
लातेहार : ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में फाइनल हुई दो निविदाअों के ठेकेदार एग्रीमेंट नहीं होने के कारण एक सप्ताह से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. कार्यालय में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है. कार्यालय अभियंता गगनदेव बैठा भी उपलब्ध नहीं हैं.
सूत्रों की माने, तो पांच सौ व एक हजार के नोटों के बंद होने के कारण कार्यालय कर्मी एग्रीमेंट नहीं करना चाह रहे हैं. बड़े नोटों के चलन नहीं रहने के कारण कार्यालय कर्मी एग्रीमेंट की तिथि टालते जा रहे हैं. ठेकेदारों का कहना है कि एनआइटी में काम समाप्ति की तिथि तय है. जब तक एग्रीमेंट नहीं हो जाता है, तब तक काम शुरू नहीं हो सकता है. उधर, इस बाबत श्री बैठा से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया, तो वे अपने कार्यालय में नहीं पाये गये. कार्यालय कर्मियों का कहना है कि वे लोहरदगा डिवीजन के भी चार्ज में हैं, पिछले माह से यहां नहीं आये हैं. गाैरतलब हो कि पक्ष के लिए उन्हें कई बार मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसिव नहीं किया.
क्या कहते हैं डीडीसी : जिला परिषद के सचिव सह उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है. विशेष प्रमंडल के अतिरिक्त गगनदेव बैठा जिला अभियंता के पद पर भी कार्यरत हैं. उनके नहीं रहने से काम में अनावश्यक विलंब हो रहा है. जिला परिषद की फाइल मंगा कर जांच की गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी एस गुप्ता को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कोई काम लंबित नहीं रहने की हिदायत दी.

Next Article

Exit mobile version